नई दिल्ली । सिखों के नौवें गुरु (Ninth Sikh Guru), गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें ‘प्रकाशोत्सव’ (Prakashotsav) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उनके जीवन और आदर्शों को कभी नहीं भूल सकते और उनका महान बलिदान कई लोगों को प्रेरणा और शक्ति देता है.
पीएम मोदी (PM MODI) ने प्रकाशोत्सव (Prakashotsav) के मौके पर दिल्ली (Delhi) के शीशगंज गुरुद्वारा (Shishganj Gurudwara) जाकर मत्था टेका. इस मौके पर पीएम मोदी बिना कोई सिक्योरिटी रूट तय किए और बिना विशेष सुरक्षा इंतजाम के गुरुद्वारा पहुंचे.
Prayed at Gurudwara Sis Ganj Sahib today.
We can never forget the life, ideals and supreme sacrifice of Sri Guru Teg Bahadur Ji. pic.twitter.com/62teTxLJsp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2021
शीशगंज गुरुद्वारे का निर्माण सिखों ने उस जगह पर किया था, जहां उनकी हत्या की गई थी. सिख धर्म के 10 गुरुओं में नौवें गुरु तेग बहादुर का जन्म 1621 में हुआ था. मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर 24 नवंबर 1675 को दिल्ली में उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने उस वक्त हिन्दुओं, सिखों, कश्मीरी पंडितों और गैर मुस्लिमों का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण का विरोध किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved