• img-fluid

    PM मोदी ने एक बार फिर की शिवराज सरकार की तारीफ, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री

  • August 21, 2023

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर शिवराज सरकार की तारीफ (Praise of Shivraj government) की है। पीएम भोपाल (Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर (connecting virtually) संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन वर्षों में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती (Recruitment of 50 thousand teachers) हुई है। इसके लिए राज्य सरकार बहुत-बहुत बधाई (Many congratulations to the state government) की पात्र है।

    मोदी ने कहा कि मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए मध्यप्रदेश में आज 5,580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। भोपाल के भेल में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई पत्र भेंटकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आज जो शिक्षक बन रहे हैं, मैं आपको और आपके परिवार के लोगों को इस सफलता और नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5,500 से ज्यादा शिक्षक भाई-बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश रोजगार मेले को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पांच वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए हैं। इस वर्ष दाखिल आईटी रिटर्न पर एक अन्य रिपोर्ट 9 वर्षों में औसत आय में वृद्धि का संकेत देती है।


    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक को पर्याप्त सुविधाएं न देना भी पाप है। कांग्रेस की सरकार में संविदा, शिक्षाकर्मी कहा जाता था। 500 रुपये महीने वेतन दिया जाता था, लेकिन जब मेरी सरकार बनी तो हमने सभी को शिक्षक बनाया, अच्छा वेतन दिया। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र देते हुए कहा कि अभी भी व्यवस्था में और सुधार करने वाला हूं। शिक्षक का काम विद्यार्थियों को ज्ञान और बेहतर मनुष्य बनने का संस्कार देना भी है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि आप बच्चों की चिंता करिए, आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है।

    बता दें कि सोमवार को भोपाल के भेल स्थित सीएम राइज महात्मा गांधी विद्यालय में प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ था। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 हजार 580 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र सौंपा। सीएम ने प्रतीकात्मक तौर पर 10 शिक्षकों को मंच पर बुलाया और उन्हें यह पत्र सौंपे। इसमें सत्र 2023-24 में नवनियुक्त 5 हजार 580 शिक्षक शामिल हैं।

    Share:

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध के जलाशय में नाव में फंसे 10 लोगों को बचाया एनडीआरएफ ने

    Mon Aug 21 , 2023
    शिमला । नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में (In Himachal Pradesh’s Mandi District) कोल बांध के जलाशय में (In the Reservoir of Kol Dam) नाव में फंसे (Stranded in A Boat) 10 लोगों (10 People) को बचाया गया (Rescued) । जल स्तर बढ़ने के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved