• img-fluid

    PM Modi आज से गुजरात के दो दिनी दौरे पर, 5950 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • October 30, 2023

    अहमदाबाद (Ahmedabad)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे (two day tour of gujarat) पर होंगे। इस दौरान वह 5,950 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं (Development projects worth Rs 5,950 crore) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही नर्मदा जिले (Narmada district) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि (Tribute to Sardar Vallabhbhai Patel) देंगे और बनासकांठा जिले के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।


    गुजरात सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को मेहसाणा जिले के दाभोड़ा गांव में एक रैली में 5,950 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें मेहसाणा और अहमदाबाद जिलों में दो रेलवे परियोजनाएं शामिल है, जिसमें 77 किलोमीटर लंबा पश्चिमी माल गलियारा खंड और वीरमगाम से सामखियाली तक 182 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का डबल ट्रैक शामिल हैं। इसके अलावा वह गुजरात रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक परियोजना भी लॉन्च करेंगे। साथ ही मोदी झीलों को फिर से भरने और साबरमती नदी पर बनने वाले बैराज और महिसागर जिले में पनाम जलाशय-आधारित लिफ्ट सिंचाई से संबंधित परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

    पर्यटन सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन
    पीएम एकता नगर में विकास परियोजनाओं और पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें 30 ई-बसें, एक पब्लिक बाइक-शेयरिंग प्रोग्राम, गुजरात गैस लि. की तरफ से बनाई गई सिटी गैस का वितरण, साथ ही एकता नगर आने वाले पर्यटकों के लिए परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए गोल्फकार्ट शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे।

    पटेल जयंती पर युवा भारत संगठन लॉन्च करेंगे मोदी
    पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत को लॉन्च करेंगे। रविवार को मन की बात में उन्होंने इसकी घोषणा की।

    Share:

    Andhra Pradesh: आपस में टकराईं दो पैसेंजर ट्रेनें, अबतक 11 लोगों की मौत

    Mon Oct 30 , 2023
    विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से रायगड़ा (Rayagada) जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district ) में पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत (11 passengers died in train accident) हुई है और 54 से ज्यादा लोग घायल (More than 54 people […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved