रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज चुनावी राज्य झारखंड (Electoral state Jharkhand) में दो रैलियों (Two Rallies) को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली गढ़वा (Garhwa) और दूसरी चाईबासा (Chaibasa) में होगी. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे, जहां उन्हें एक चुनावी जनसभा को संबोधित करना है।
गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद, पीएम का रांची आने का कार्यक्रम है. वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां उनका दोपहर करीब 2.30 बजे एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), जो झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी हैं, उन्होंने कहा कि पीएम की यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां तीन राजनीतिक रैलियों को संबोधित किया और भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जिसे पार्टी ‘संकल्प पत्र’ कहती है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार झारखंड की अस्मिता- रोटी, बेटी, माटी को बचाने में विफल रही है।
महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा
उन्होंने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया, जिसमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये देने का वादा किया गया है. बीजेपी ने झारखंड के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिवाली और रक्षाबंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही है. साथ ही 5 साल में 5 लाख रोजगार देने का भी वादा किया है. बीजेपी ने झारखंड के युवाओं से राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 3 लाख सरकारी पदों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरने का वादा अपने संकल्प पत्र में किया है।
UG-PG कर चुके युवाओं को हर महीने 2,000 रुपये
साथ ही यूजी और पीजी कर चुके हर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि झारखंड में UCC जरूर लागू होगा और हम आदिवासी समाज को इसके दायरे से बाहर रखेंगे. पुरानी भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई और एसआईटी से कराएंगे. इसके अलावा आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास करने, जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाने का वादा बीजेपी ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved