• img-fluid

    PM मोदी ने किया पैरा एशियन एथलीट्स को मोटिवेट, कहा- चीन में आप खेल रहे थे, मैं यहां…

  • November 01, 2023

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को नई दिल्ली (New Delhi) के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyanchand National Stadium) पहुंचे। उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) भी थे। पीएम मोदी ने पैरा एशियन गेम्स में भारत का झंडा बुलंद (Indian flag raised high) करने वाले एथलीट्स से मुलाकात की। इसके बाद में उन्होंने एथलीट्स को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मोटिवेट किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप भारत के बाहर थे, चीन में खेल रहे थे। मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था। आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है वह बिल्कुल अभूतपूर्व है।

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे मिलने के मौके ढूंढता रहता हूं। मैं आप लोगों के बीच सिर्फ एक ही काम के लिए आया हूं और वो है आपको बधाई देने के लिए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को आपकी जीत पर गर्व है। आप 111 पदक घर लाए हैं। 111 पदक कोई छोटी संख्या नहीं है।


    पीएम मोदी ने कहा कि आपमें से जो लोग खेलों के लिए चुने गए हैं, उनमें से कुछ जीते, कुछ ने खेलों में सीखा लेकिन कोई हारा नहीं। खेलों में, केवल दो चीजें होती हैं। या तो आप जीतते हैं या आप सीखते हैं। आप कभी नहीं हारते। उन्होंने कहा कि हम खेल संस्कृति और खेल समाज के मामले में भारत की वृद्धि देख रहे हैं। सरकार की अप्रोच अब एथलीट सेंट्रिक है। अब खेल को एक प्रोफेशन के रूप में स्वीकारा जा रहा है। अब हम 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं।

    चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर के बीच पैरा एशियन गेम्स हुए थे। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड समेत 111 मेडल जीते थे। इससे पहले भारत ने इतने मेडल कभी नहीं जीते थे। 2018 के गेम्स में भारत को महज 72 मेडल हासिल हुए थे। मेडल अंक तालिका में भारत 5वें नंबर पर रहा। पहले नंबर पर चीन, दूसरे नंबर ईरान, जापान तीसरे और कोरिया को चौथ पायदान मिला था।इससे पहले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स हुए थे। उस वक्त भी एथलीट्स के भारत लौटने पर पीएम मोदी ने सभी से मुलाकात की थी। एशियन गेम्स में भारत ने 102 मेडल जीते थे।

    Share:

    देश के इस राज्य में मिल रहा है सबसे सस्ता गैस सिलेंडर! सिर्फ इतनी है कीमत

    Wed Nov 1 , 2023
    नई दिल्ली: चुनावी माहौल (election environment) के बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतें जहां महिला वोटरों को रिझाने का हथियार बन रही हैं. वहीं बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए रसोई गैस की कीमतें एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनती जा रही हैं. बीते महीने केंद्र सरकार (Central government) ने भी रसोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved