img-fluid

PM मोदी ने कालाराम मंदिर में लगाया पोछा, लोगों से भी की सभी मंदिरों में सफाई की अपील

January 12, 2024

नासिक: पीएम ने आज नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में खुद पोछा लगाया और साथ ही लोगों से भी अपील की है। पीएम मोदी ने इस मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्वंय से साफ-सफाई करते हुए पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लोगों से अपील की।

पीएम ने कहा कि मैंने आह्वान किया था कि हम सभी,22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ-सफाई करें। स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का, मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि राम मंदिर के निमित देश के सभी मंदिरों में, सभी तीर्थक्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रम दान करें।


नासिक का कालाराम मंदिर भगवान राम की 2000 साल पुराना मंदिर है। कालाराम मंदिर का जीणोद्धार साल 1788 को हुआ था जबकि इस मंदिर का निर्माण राष्ट्रकुट काल के 7वीं से 11वीं शताब्दी के मध्य हुआ था। यह मंदिर गोदावरी नदी के किनारे उत्तर नासिक में स्थित है। इस मंदिर की खास बात यह कि यहां गर्भ गृह में भगवान राम की मूर्ति काले पत्थर की है। बता दें कि नासिक में यह मंदिर जहां स्थित है, उस जगह को “पंचवटी” कहा जाता है, यह मान्यता है कि भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान 10 साल पूरा होने के बाद ढाई साल करीब इसी गोदावरी तट पर ठहरे थे।

Share:

अयोध्या को देश का स्वच्छतम शहर बनाने का संकल्प लिया गया

Fri Jan 12 , 2024
अयोध्या । अयोध्या (Ayodhya) को देश का स्वच्छतम शहर बनाने का (To make Cleanest City of the Country) संकल्प लिया गया (It was Resolved) । 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ अयोध्या को संवारने का कार्यक्रम तेज गति पकड़े हुए है। अयोध्या को न केवल देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved