नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मोढ़ेरा के विख्यात सूर्य मंदिर का एक दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि बारिश के दिन मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर अद्भुत लगता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर 55 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया। प्रधानमंत्री के प्रकृति और शिल्प कला के प्रेम को दर्शाने वाले इस वीडियो में गुजरात के पाटन से 30 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित मोढेरा गांव में निर्मित मोढेरा सूर्य मंदिर के शिल्प का बेहतरीन नमूना देखने को मिल रहा है। यह मंदिर सूर्य देव के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है।
मोदी ने ट्वीट में लिखा- बारिश के दिन मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर अद्भुत लगता है। आप भी देखें…। वीडियो को महज 30 मिनट में 31.5 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में अपने आवास पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का भी वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से देशवासियों के साथ साझा किया था।
Modhera’s iconic Sun Temple looks splendid on a rainy day 🌧!
Have a look. pic.twitter.com/yYWKRIwlIe
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2020
उल्लेखनीय है कि मंदिर की विशेषता है कि इसको बनाने के लिए जोड़ लगाने में कहीं भी चूने का प्रयोग नहीं किया गया है। यह सूर्य मन्दिर विलक्षण स्थापत्य और शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। मंदिर के सभामंडप में बने स्तंभों पर विभिन्न देवी-देवताओं के चित्रों के अलावा रामायण और महाभारत के प्रसंगों को बेहतरीन कारीगरी के साथ दिखाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved