नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में इतिहास रचने के बाद भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) भारत लौट चुके हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें पीएम हाउस पर होस्ट किया. इस दौरान मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे. मनु ने जहां प्रधानमंत्री को तोहफे में पिस्टल दी. वहीं पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत हॉकी टीम ने उन्हें जर्सी और स्टिक दी.
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने मेडल जीतने वाले एथलीट्स की तारीफ की, वहीं बाकी खिलाड़ियों को आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा था. भारत के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत जब पूरी टीम ने उनसे मुलाकात की तो तोहफे के रूप में साइन की हुई जर्सी दी. इसके अलावा हॉकी स्टिक भी गिफ्ट किया.
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वो इस खेल में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने ओलंपिक के एक ही एडिशन में दो मेडल हासिल करने का भी कारनामा किया था. इस दौरान वो पीएम मोदी को इसकी बारीकियां समझाती हुई नजर आईं.
मनु के साथ मिस्क्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत सिंह और शूटिंग के 50 मीटर 3 पोजिशंस इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल करने वाले स्वप्निल कुसाले ने भी पीएम से मिलकर बातचीत की. इसके अलावा युवा पहलवान और पेरिस में रेसलिंग के एकमात्र मेडल विजेता अमन सहरावत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. अंत में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके अनुभव के बारे में जाना. भारतीय दल के अन्य खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान भारत के स्टार एथलीट और सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा मौजूद नहीं रहे. उनके अलावा पीवी सिंधु भी पीएम से मिलने के लिए मौजूद नहीं थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved