img-fluid

अपने स्कूल शिक्षक से मिले PM मोदी, कुछ इस अंदाज में मिला गुरु से आशीर्वाद

June 10, 2022

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को नवसारी में जब अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक थी। पीएम मोदी ने अपने शिक्षक को प्रणाम किया तो उन्होंने सिर पर हाथ फेरते हुए कुछ उसी अंदाज में आशीर्वाद दिया जिस तरह वह वडनगर (Vadnagar) के उस स्कूल में कभी बाल नरेंद्र को दिया करते होंगे।

मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ (Gujarat pride campaign) के दौरान 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मोदी ने इस अवसर पर कहा,”आज गुजरात गौरव अभियान है। मुझे इस बात का विशेष गौरव हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था। आज मुझे गर्व इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन-जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सीआर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया वश्विास जगा रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”नवसारी की इस पावन धरती से मैं उनाई माता मंदिर को सिर झुका कर प्रणाम करता हूं। आदिवासी सामर्थ्य और संकल्पों की भूमि पर गुजरात गौरव अभियान का हस्सिा बनना ये भी मेरे लिए अपने आप में गौरव पूर्ण बात है। गुजरात का गौरव, बीते दो दशक में जो तेज विकास हुआ है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आंकांक्षाएं इस गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।

Share:

नक्सलियों ने अपनी रणनीति में किया फेरबदल, खुद बना रहे ग्रेनेड लॉन्चर

Fri Jun 10 , 2022
बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला (Bastar district of Chhattisgarh) देशभर में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन पिछले कई सालों से पुलिस और प्रशासन मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना रहा है, पुलिस की सख्ती के चलते नक्सलियों को आसानी से हथियार नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे अब यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved