बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी थाईलैंड में आयोजित हो रहे बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। बिम्सटेक सम्मेलन से इतर शुक्रवार को पीएम मोदी ने म्यांमार के सैन्य जनरल मिन आंग ह्लेइंग से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई और साथ ही हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के सैन्य जनरल से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘बैंकॉक में हो रहे बिम्सटेक सम्मेलन से इतर म्यांमार के सैन्य जनरल मिन आंग ह्लेंइंग से मुलाकात की। एक बार फिर मैंने हालिया भूकंप में जान-माल की हानि के लिए संवेदना प्रकट की। भारत अपने भाई और बहनों की मदद के लिए इस मुश्किल समय में जो कर सकता है, वो हरसंभव मदद कर रहा है।’ जनरल मिन फरवरी 2021 में तख्तापलट कर म्यांमार की सत्ता पर काबिज हुए थे, उसके बाद यह पीएम मोदी के साथ उनकी पहली मुलाकात है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और खासकर कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved