– द्विपक्षीय-पारस्परिक हितों के मुद्दों पर की चर्चा
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस Prime Minister Narendra Modi में फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (French Prime Minister Elizabeth Borne) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों समकक्षों ने द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा (Discuss issues of bilateral and mutual interest) की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एलिजाबेथ बोर्न के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में हिस्सा लिया। फ्रांस की प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि पेरिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ सार्थक बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे। मोदी कुछ देर में पेरिस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर (President of the French Senate Gerard Larcher) से मुलाकात की है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट कर बताया कि पेरिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ एक सार्थक बैठक हुई है। इस दौरान आपसी हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया है और कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय (13 और 14 जुलाई) फ्रांस दौरे पर गुरुवार को पेरिस पहुंचे हैं। वे शुक्रवार को फ्रांस के वार्षिक उत्सव बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved