नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी से शनिवार सुबह अफगानिस्तान से भारत आए हुए सिखों और हिंदुओ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान सिख और हिन्दू समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को बुरे वक्त में साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
साथ ही समाज के लोगों ने तालिबान के कब्जे के बाद भारत में उन्हें शरण देने के लिए पीएम का आभार भी जताया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान निदान सिंह सचदेवा भी मौजूद थे। बता दें कि निदान सिंह सचदेवा को 2020 में तालिबान ने अगवा कर लिया था।
अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हुए सिखों और हिंदुओं से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास तरह की पगड़ी पहनी हुई थी। इस पगड़ी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस पगड़ी को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
कैप्टन नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, “बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश के मतुआ मंदिर में वोटरों को लुभाने के लिए गए थे। प्रधानमंत्री वही फिर एक बार पंजाब चुनाव को प्रभावित करने के लिए दोहरा रहे हैं। कुछ नहीं होने वाला ,जनता राजनीति समझती है।”
वहीं शुवेशक राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि, “मेरा अफगानिस्तान से बहुत पुराना रिश्ता है, मैं 20 साल अफगानिस्तान में हिंदू भाइयों के साथ रहता था।” जबकि प्रथम गोयल नाम के शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो सिख समुदाय को इतना प्यार करता हो।”
सुधांशु पांडेय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “अफगान से मिले, सिख से मिले, हिंदू से मिले या किसी से भी मिले, इस चुनाव में 4 स्टेट हारेंगे।” जबकि मुकेश नाम के ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि, “दुग्गल साहब आज अफगानी ड्रेस में क्या बने हैं?”
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को भी सिख समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि, “आज सुबह मैं संत समाज और सिख समुदाय के बहुत से लोगों से मिला। ये विशिष्ट व्यक्ति हैं जो सिख संस्कृति को लोकप्रिय बनाने और समाज की सेवा करने में सबसे आगे हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved