• img-fluid

    PM मोदी पोलैंड दौरे के लिए रवाना हुए, यूक्रेन भी जाएंगे, बोले- जेलेंस्की से बातचीत की प्रतिक्षा

  • August 21, 2024

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।’

    बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।’


    गौरतलब है कि पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं।

    Share:

    पांच देशों के बड़े नेता पहुंचे भारत, दिल्‍ली में दिनभर मची रही कूटनीतिक हलचल

    Wed Aug 21 , 2024
    नई दिल्ली। भारत (India) कूटनीत‍ि का केंद्र (center of diplomacy) बनता जा रहा है. चीन से निपटने का प्‍लान हो या फ‍िर रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने की कोश‍िश… सबकी नजर भारत की ओर है. यही वजह है क‍ि बीते 24 घंटे में 5 से ज्‍यादा देशों के बड़े नेता भारत पहुंचे हैं. इन्‍हें लेकर दिल्‍ली में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved