विएंतियाने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लाओस (Laos) की अपनी 2 दिवसीय “सार्थक” यात्रा पूरी करने के बाद आज स्वदेश रवाना (Home Country) हो गए हैं। इस यात्रा में उन्होंने भारत-आसियान (India-ASEAN) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लिया। वह लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्स सिफानडोन के निमंत्रण पर लाओ पीडीआर की यात्रा पर पहुंचे थे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “लाओ पीडीआर का धन्यवाद! यह एक फलदायी यात्रा रही है, जो आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम मिलकर इस क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सतत विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।” पीएम मोदी ने अपनी पूरी यात्रा का एक संक्षिप्त वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत की एक्ट ईस्ट नीति को मजबूत करना, आसियान-भारत संबंधों को प्रगाढ़ करना और भारत के हिंद-प्रशांत नजरिये को मजबूती प्रदान करने के अलावा लाओ पीडीआर के साथ सदियों पुराने संबंधों को समृद्ध करना प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य मकसद था। प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में कहा था कि ऐसे समय में भारत-आसियान मित्रता बहुत महत्वपूर्ण है, जब दुनिया के कुछ हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भारत-आसियान व्यापक साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना की घोषणा की। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय समूह के साथ संबंध एशिया के भविष्य को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved