जोहानिसबर्ग (Johannesburg)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार की रात ग्रीस (Greece) के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी आज ग्रीस (Greece) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
ग्रीस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जोहानिसबर्ग में होटल के बाहर मौजूद प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, दक्षिण अफ्रीका की मेरी यात्रा बहुत उपयोगी रही। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन उपयोगी और ऐतिहासिक था। हमने इस मंच पर नए देशों का स्वागत किया। हम वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। मेहमाननवाजी के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, दक्षिण अफ्रीका के लोगों और सरकार को मेरा आभार।
पीएम मोदी का दक्षिण अफ्रीका दौरा संपन्न होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा बहुत ही सार्थक रही। जिसने ब्रिक्स यात्रा में एक नया अध्याय शुरू किया। प्रधानमंत्री अब एक महत्वपूर्ण भूमध्यसागरीय साझेदार के साथ बातचीत के लिए ग्रीस के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी के ग्रीस दौरे का कार्यक्रम
ग्रीस यात्रा पर पीएम मोदी अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। बयान में कहा गया है कि वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved