• img-fluid

    ट्विटर फॉलोअर्स की रेस में सबसे आगे निकले पीएम मोदी, दुनिया में बने नंबर -1

  • January 10, 2021

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर बैन होने के बाद भारत के PM मोदी अब दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं। पीएम नरेंद मोदी से पहले ये रिकॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप पर था। दुनियाभर के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर थे। अमेरिका के संसद भवन में हुई हिंसा के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

    इसके साथ ही ट्विटर ने टीम ट्रंप का भी अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट पर 88.7 मिलियन यानी कि 8 करोड़ 87 लाख फॉलोअर्स थे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख लोग फॉलो करते हैं। लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी 64.7 मिलियन के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं।

    हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप से ज्यादा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं। बराक ओबामा के ट्विटर पर 127.9 मिलियन यानी कि 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं। लेकिन ओबामा फिलहाल किसी पद पर नहीं हैं और सक्रिय राजनेता हैं।वहीं अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर पर 23.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप को सस्पेंड करते हुए ट्विटर ने कहा, भविष्य में होने वाले हिंसा के खतरे को देखते हुए हम ट्रंप का निजी अकाउंट सस्पेंड कर रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने भी ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्विटर ने डेमोक्रेट्स के साथ बात करके ये कार्रवाई की है। ट्रंप ने कहा था कि ट्विटर पर कोई भी फ्री स्पीच नहीं है। बता दें कि अमेरिका में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है और 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

    Share:

    भंडारा हादसा : मृतकों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कहा- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

    Sun Jan 10 , 2021
    मुंबई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भंडारा हादसे के जिम्मेदार को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। ठाकरे ने कहा कि इस घटना की जांच के लिये 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति में मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved