शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तीसरे चरण (Third Phase) का शुभारंभ किया (Launched) और 2 जलविद्युत परियोजनाओं (2 Hydroelectric Projects) की आधारशिला रखी (Laid the Foundation Stone) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि जो दुर्गम क्षेत्र हैं, जनजातिय क्षेत्र हैं वहां सुविधाएं सबसे अंत में पहुंचती थी, जबकि सबसे ज्यादा जरूरत तो इन्हीं क्षेत्रों को होती थी। इससे सड़क, पानी, बिजली जैसी हर सुविधा के लिए पहाड़ी क्षेत्रों, जनजातिय क्षेत्रों का नंबर सबसे अंत में आता था ।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के पास डबल इंजन की सरकार की ताकत है। इस ताकत ने हिमाचल के विकास को दोगुनी ताकत से आगे बढ़ाने का काम किया। पहले सरकारें सुविधाएं वहां देती थी जहां काम करना आसान होता था और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिलता था ।
जब हम वैक्सीनेशन का अभियान चला रहे थे तो मैंने सोचा की हिमाचल में पर्यटन में कोई रूकावट न आए इसलिए हिमाचल में वैक्सीनेशन का काम तेजी से बढ़ाना चाहिए। अन्य राज्यों में बाद में किया और हिमाचल में वैक्सीनेशन पहले पूरा किया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved