वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज वाराणसी में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना (Biggest health scheme) पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया (Launched) ।इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे ।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता का भी माध्यम है। आयुष्मान भारत योजना ने 2 करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ़्त इलाज करवाया है।
20 अक्टूबर को जहां पीएम मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था तो वहीं 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। ये कॉलेज पूर्वांचल के जिले सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में निर्मित हैं। इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है। वहीं सोमवार को ही सिद्धार्थनगर के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की।
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत अगले 5 सालों में 64000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसके तहत जिला स्तर पर ICU, वेंटिलेटर आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा 37 हजार बेड्स विकसित किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved