जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के पाली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके लिए कल्याण योजना लेकर आऊंगा आपके तपस्या का प्यार से कीमत चुकाऊंगा यह मेरा वादा है. प्रधानमंत्री ने महिला मतदाताओं का खासतौर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खाना पकाना छोड़कर राजस्थान के भविष्य के लिए माता बहने आई हैं. पीएम ने उन्हें नमन किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में भारत के भविष्य की बात, भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन रहा है इसकी चर्चा की और कहा कि भारत 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर होगा और इसमें राजस्थान की भूमिका अवश्य होगी. दुर्भाग्य से पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही उसने अपने लोगों को विकास में पीछे धकेल दिया. यहां के कांग्रेस के लिए परिवारवाद के लिए सबकुछ है. तुष्टिकरण का असर क्या होता है यह राजस्थान ने झेला है.
कांग्रेस और घमंडिया (इंडिया गठबंधन) की यह पहली हरकत नहीं है. सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है पुरे देश ने देखा है. कांग्रेस और उसके साथ सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. प्रेरणादायी भूमि पर दलित को निशाना बनाया जा रहा है. दलित और महिला को लेकर कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ने ऐसी भाषा बोली जो कभी नहीं सोच सकते हैं. क्योंकि वो नेता दलित थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पाली की रैली में कहा कि जबसे महिला को आरक्षण देने वाला कानून पारित हुआ है तबसे इन्होंने महिला के विरुद्ध अभद्र अभियान छेड़ दिया है. बिहार के मुखयमंत्री ने घोर अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है. मजाल है किसी ने इसके खिलाफ आवा उठाया हो. महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिला का कल्याण और सुरक्षा नहीं कर सकती है. कांग्रेस ने राजस्थान को महिला के खिलाफ अपराध में नंबर एक बना दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर डाटा की कीमत वही पुरानी होती तो बिल कितना आता और हर घर में कितना फ़ोन है. आपका बेटा दवा में 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. मुफ्त राशन देने का अभियान हमने शुरू किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved