img-fluid

PM मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया, देश को 1.25 लाख करोड़ की सौगात

March 13, 2024

नई दिल्ली। देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए इको-सिस्टम मजबूत बनाने के लिए इकाइयां स्थापित करने का प्रयास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियाज टेकेड में 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं की सौगात दी। सेमीकंडक्टर उद्योग पर फोकस की नीति से देश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन होगा।

विकसित भारत बनाने के आह्वान के साथ पीएम मोदी ने वर्चुअली जिस कार्यक्रम में शिरकत की, इसमें गुजरात के अलावा पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में सेमीकंडक्टर बनाने की इकाईयां स्थापित की जाएंगी।


प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, सरकार टेक्नोलॉजी को एडवांस बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश के युवा तकनीक के मामले में बेहद प्रतिभा संपन्न हैं। इसलिए इनकी भूमिका अहम है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार मजबूत कदम उठा रही है।

बता दें कि कार्यक्रम में 1814 संस्थानों के छात्र शरीक हुए। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संंस्थान (NIT), भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) समेत देश के कई शीर्ष संस्थान शामिल हैं।

Share:

भोजन की बर्बादी रोकेंगे, खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली होगी लागू

Wed Mar 13 , 2024
निगमायुक्त ने शुरू की पहल, पहली बार स्वच्छता के साथ-साथ भोजन अपव्यय रोकने के प्रयास इंदौर। अभी तक नगर निगम (Municipal council) हर तरह के कचरे का निष्पादन करता है। मगर इंदौर जैसे खान-पान के शौकीन शहर में बड़ी मात्रा में खाद्य अपशिष्ट भी निकलता है, उसके सुनियोजित प्रबंधन पर अब नगर निगम ध्यान देने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved