• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी ने 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास किया

  • December 21, 2021


    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 202 टेक होम राशन प्लांट (202 Tech Home Ration Plant) का शिलान्यास किया (Laid Foundation Stone) और प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन (Women Empowerment Conference) में 1000 करोड़ रुपये (Rs. 1000 cr) की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर (Transfer) की ।


    इन इकाइयों का वित्तपोषण स्वसहायता समूह कर रहे हैं तथा इनके निर्माण में प्रति इकाई के हिसाब से लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा। ये इकाइयां राज्य के 600 प्रखंडों में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत पूरक पोषण की आपूर्ति करेंगी।
    पीएम ने कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की। प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। यूपी में विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है।

    इस योजना से कन्याओं को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में शर्तों के साथ नकद हस्तांतरण मिलता है। प्रति लाभार्थी हस्तांतरित की जाने वाली कुल रकम 15 हजार रुपये है। विभिन्न चरणों में: जन्म (दो हजार रुपये), एक वर्ष होने पर सारे टीके लग जाना (एक हजार रुपये), कक्षा-प्रथम में दाखिला लेना (दो हजार रुपये), कक्षा-छह में दाखिला लेना (दो हजार रुपये), कक्षा-नौ में दाखिला लेना (तीन हजार रुपये,) कक्षा-दस या बारह उत्तीर्ण होने के बाद किसी डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला लेना (पांच हजार रुपये) शामिल हैं।
    महिलाओं को सहायता प्रदान करने के क्रम में प्रधानमंत्री 1000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वसहायता समूहों के खातों में अंतरित की, जिससे स्वसहायता समूहों की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को फायदा होगा। यह अंतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया जा रहा है, जिसके अनुसार प्रति स्वसहायता समूह 1.10 लाख रुपये के हिसाब से 80 हजार समूहों को समुदाय निवेश निधि (सीआईएफ) तथा 15 हजार रुपये प्रति स्वसहायता समूह के हिसाब से 60 हजार समूहों को परिचालन निधि प्राप्त हो रही है।

    इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 20 हजार व्यापार सखियों (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी – बीसी सखी) के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये मानदेय भी हस्तांतरित की। बीसी-सखियां जब घर-घर जाकर जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवायें उपलब्ध कराती हैं, तो उन्हें छह महीने के लिये 4000 रुपये मानदेय दिया जाता है, ताकि वे स्थायी रूप से काम कर सकें और उसके बाद लेन-देन से मिलने वाले कमीशन से उन्हें आय होने लगे।प्रधानमंत्री की ओर से यूपी की महिलाओं को ये सौगातें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त पहले मिलने जा रही हैं। माना जा रहा है कि यह 25 दिसंबर, 2021 यानी कि क्रिसमस के मौके पर किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है, जबकि पहले कहा जा रहा था कि इसे 15 दिसंबर या 16 दिसंबर के आसपास उनके खातों में पहुंचाया जाएगा।

    Share:

    OnePlus अगले साल लॉन्‍च करेगी ये धांसू फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

    Tue Dec 21 , 2021
    नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी की इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए फोन पर काम कर रही है। अब OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी आज मंगलवार को कंपनी के सीईओ Pete Lau ने दी। फ्लैगशिप फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved