वाराणसी. यूपी चुनाव (UP Elections) के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा है. इस दौरान संवाद के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी काशी को यूपी चुनाव में जीत का रिटर्न गिफ्ट भी देने जा रहे हैं. वाराणसी (Varanas) पहुंचकर सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी एलटी कॉलेज पहुंचे, जहां केंद्रीयकृत मिडडे मील भोजन रसोई का शुभारंभ किया. ये रसोई अक्षय फाउंडेशन की ओर से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में (LT college campus) स्थापित की गई है. यहां पीएम मोदी करीब बीस स्कूली बच्चों और शिक्षकों से बातचीत कर इस किचन के बारे में फीडबेक भी लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री पूरे देश में विख्यात बनारस के शिक्षा मॉडल पर भी चर्चा करेंगे.
हर आइटम बनाने की लगी है मशीन
इस अत्याधुनिक मिडडे मील में खाने का हर आइटम बनाने की मशीन लगी है. मसलन, रोटी के लिए आटा गूंथने से लेकर चावल, दाल सब्जी धोने, मसाला पीसने और भोजन पकाने का पूरा काम मशीनों से होगा. पीएम मोदी के हाथों शुभारंभ के अगले दिन यानी आठ जुलाई से वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के 48 स्कूलों में इस रसोई से पके मिडडे मील भोजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved