img-fluid

PM मोदी ने बिलासपुर AIIMS का किया उद्घाटन, 750 बेड और 64 ICU की सुविधा

October 05, 2022

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में एम्स का उद्घाटन किया है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) को बनाया गया है. यह पहली बार है जब पीएम मोदी दशहरे के मौके पर हिमाचल में हैं. उन्होंने देशवासियों को बुधवार को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए.’

इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी. इसके बाद वह स्थानीय लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट होंगे, 18 अत्याधुनिक सर्जरी रूम, 750 बेड, जिनमें 64 आईसीयू वाले बेड होंगे. यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

3,650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री दशहरा के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन के बाद, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान मोदी 3,650 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


इस अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है. साथ ही, काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. पीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल में हर साल एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 छात्रों और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.

नेशनल हाइवे की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे को चार लेन का बनाया जाना भी शामिल है. यह सड़क परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन और शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क लिंक है. चार लेन के इस नैशनल हाइवे का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और बाकी हिस्सा हरियाणा में पड़ता है.

पीएमओ ने कहा कि यह हाइवे हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा. इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. पीएमओ ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे.

Share:

महानवमी पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, विसर्जन समारोह निकला

Wed Oct 5 , 2022
नलखेड़ा। नगर सहित अंचल के देवी मंदिरों में महानवमी पर भक्तों का तांता लगा रहा। सभी स्थानों पर जवारे विसर्जन के साथ पर्व का समापन हुआ। मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा, मां चामुण्डा मंदिर बड़ागांव सहित कई स्थानों पर हवन-अनुष्ठान के साथ जवारे विसर्जन किए गए। नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन मंगलवार को महानवमी पर मां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved