बड़ी खबर

PM मोदी ने प्रगति मैदान में किया भारत मंडपम का उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार (26 जुलाई) को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (ITPO Complex) ‘भारत मंडपम’ (Bharat Mandapam) का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, अभिनेता आमिर खान (actor aamir khan) और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले पूजा की. उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मंडपम के लिए पूरे देश को बधाई (Congratulations to the whole country for Bharat Mandapam) देता हूं. भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है. भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है. भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है. पीएम ने कहा कि इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे. कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की. जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं. अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था. कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी जुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है.

उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में लगे श्रमजीवियों को मैं धन्यवाद करता हूं. उनके प्रयासों और मेहनत से ये काम पूरा हो पाया. भारत मंडपम के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक भाई-बहन की मेहनत देख, पूरा भारत विस्मित है, चकित है. कोरोना के कठिन काल में जब हर तरफ काम रुका हुआ था, हमारे देश के श्रमजीवियों ने दिन-रात मेहनत करके इसका निर्माण पूरा किया है. मैं यहां उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों का भी अभिनंदन करता हूं. कारगिल विजय दिवस पर पीएम ने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए ऐतिहासिक है. आज कारगिल विजय दिवस है. देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था, उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था. कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं.


पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया ये स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है. आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह भारत मंडपम हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां जी20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी. पीएम ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, जिन्होंने देश की सोच बदली, मानसिकता बदली, जिन्होंने हमें ये प्रेरणा दी कि हम विकसित भारत के लिए अपने कर्तव्य निभाएं, हमारे ऐसे यशस्वी पीएम मोदी का मैं स्वागत करता हूं. मैं बाकी लोगों का भी स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि पीएम ने इस कॉम्प्लेक्स के बनने के दौरान पल-पल की जानकारी ली थी. ‘भारत मंडपम’ हम सबके लिए एक गौरव का प्रतीक है. ये हम सबको आगे के लिए एक नई सोच के साथ एक आधुनिक और विकसित भारत बनाने कि लए प्रोत्साहित करता है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. पीएमओ के मुताबिक, लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है. इसमें सितंबर के महीने में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी भी की जाएगी. सरकार की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया कि कन्वेंशन सेंटर को प्रगति मैदान परिसर के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है. इसे बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें कहा गया है कि इसके बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता सात हजार लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठने की क्षमता से ज्यादा है. इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है.

Share:

Next Post

MP के इस जिले में तेजी से फैल रहा आई फ्लू का इंफेक्शन, सामने आए 250 से ज्यादा मामले

Wed Jul 26 , 2023
अनूपपुर: उमस भरे मौसम (Season) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिलें (Anuppur Districts) में आंखों का संक्रमण (आई फ्लू) तेजी से फैल रहा है. हर 10 में से छह मरीज इसी संक्रमण (Infection) के आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक उमस से भरी हुई बारिश हुई है. ऐसे में यह […]