अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। अपने गुजरात (Gujarat) दौरे के आखिरी दिन उन्होंने अहमदाबाद में रोड शो (road show in ahmedabad) किया और राजभवन से पटेल स्टेडियम (Patel Stadium) पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक समारोह में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) का उद्घाटन किया। गुजरात का युवा आसमान छूने के लिए तैयार है। जिस भव्यता के साथ इसकी शुरुआत हुई है, उसने युवा खिलाड़ियों को जोश से भर दिया है। ये आयोजन गुजरात की शक्ति का महाकुंभ है।
पीएम मोदी ने जब बोलना शुरू किया तो ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद पीएम ने मंच पर मौजूद सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया (thanked the nobles)। पीएम ने कहा, ‘मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है। ये न केवल खेलों का महाकुंभ है, बल्कि ये गुजरात की युवाशक्ति का भी महाकुंभ है। मैं आप सभी युवाओं को 11वें खेल महाकुंभ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर रोक लगी रही। लेकिन भूपेन्द्र भाई (Bhupendra Bhai) ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया है, उसने युवा खिलाड़ियों को नए जोश से भर दिया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो 3 बार यहां मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे और इसके बाद जब वो पीएम बने तब भी वो गुजरात के लिए तमाम काम करते रहते हैं। इस बार वो 2 साल बाद गुजरात दौरे पर गए हैं और वहां वो उन 2 सालों की कसक पूरी करते नजर आए। पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से वो गुजरात नहीं गए थे। वे बोले, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते गुजरात में खेल महाकुंभ की शुरूआत की थी। आज मैं कह सकता हूं कि जिस सपने का बीज मैंने बोया था, वो आज वट वृक्ष (Banyan Tree) बनता दिख रहा है। उस बीज को मैं आज इतने विशाल वट वृक्ष (giant banyan tree) का आकार लेते देख रहा हूं।
2010 में गुजरात के सीएम के नाते उस दौरान खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। बीच में एक साल कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका। गुजरात खेल महाकुंभ का यह 11वां संस्करण है। यह महाकुंभ गुजरात (Mahakumbh Gujarat) के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जाता है। उस वक्त भी नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। यह महाकुंभ 1 महीने तक चलता है इसमें 36 सामान्य खेल और 26 पैरा खेल होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved