img-fluid

इंदौर के ESIC अस्पताल का PM मोदी ने किया लोकार्पण, 350 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

October 29, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) के नंदानगर (Nandanagar) में 350 करोड़ की लागत से तैयार ईएसआईसी अस्पताल का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। समारोह में वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार की दिवाली के ऐतिहासिक है। पांच सौ साल बाद ऐसी अवसर आया है कि अयोध्या में राम अपने घर आए। मंदिर हजारों दीपों से जगमगाएगा। पहले 14 साल बाद राम अयोध्या लौटे थे।

बता दें कि इंदौर के नंदा नगर में 350 करोड़ की लागत से बना अस्पताल लोकार्पित हो गया। 500 बिस्तरों की श्रमता वाले इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। ओपीडी के अलावा एमआरआई, सोनोग्राफी, एक्स रे डिपार्टमेंट बनाए गए है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को दोनों समय भोजन भी दिया जाएगा। बीमा अस्पताल के लोकार्पण के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे।


पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यह प्रतीक्षा 500 सालों के बाद पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत अपने प्राचीन अनुभव विश्व को दे रहा है। विश्व के कई देश आयुर्वेद चिकित्सा को अपना रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में तकनीक से जोड़ रहा है,ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके। हम लोग उस पृष्ठभूमि से है, जहां किसी परिवार के सदस्य के बीमार होने पर तनाव हो जाता था। गंभीर बीमारी के इलाज में जमीन गहने बिक जाते थे।पैसे के अभाव में इलाज न कराने के बेबसी मै नहीं देख सकता, इसलिए आयुष्मान भारत योजना ने जन्म लिया। इसलिए हमने तय किया कि गरीब के इलाज का पांच लाख का खर्च सरकार उठाएगी। लोगों को संकट से उभारने वाली योजना पहले कभी नहीं बनी। इस योजना का विस्तार हो रहा है। अब 70 साल से अधिक उम्र को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। उन बुजुर्गों को आयुष्मान वय कार्ड बनाया जाएगा। यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए है।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 40 साल पहले भी यहां अस्पताल था, लेकिन सुविधाएं नहीं थीं। मरीजों को यहां लाल पीली दवाएं दे दी जाती थीं। गंभीर मरीजों को एमवाय अस्पताल में रेफर किया जाता था, लेकिन मोदी सरकार के समय इसे आधुनिक अस्पताल में तब्दील कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।

Share:

जीशान सिद्दीकी और सलमान खान धमकी देनेवाले तैयब को भेजा 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर

Tue Oct 29 , 2024
नोएडा । जीशान सिद्दीकी और सलमान खान (Zeeshan Siddiqui and Salman Khan) को धमकी देनेवाले तैयब (Tayyab who Threatened) को 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेजा (Sent on 4 days Transit Remand) । मुंबई में फोन पर जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved