• img-fluid

    PM मोदी ने भुज में 4400 करोड़ की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जानें डिटेल

  • August 28, 2022


    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज भुज में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इनमें पानी, बिजली, सड़क और डेयरी से जुड़े प्रोजेक्ट हैं. इस मौके पर पीएन ने कहा कि ये गुजरात के कच्छ के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

    पीएम मोदी ने कहा, 26 जनवरी का वो दिन जब कच्छ में भूकंप जब आया था, तब मैं दिल्ली में था. कुछ ही घंटों में मैं दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा और दूसरे दिन मैं कच्छ पहुंच गया. तब मैं मुख्यमंत्री नहीं था, मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता था.

    पीएम मोदी ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे और कितने लोगों की मदद कर पाऊंगा, लेकिन मैंने तय किया कि मैं इस दुख की घड़ी में आप सभी के बीच में रहूंगा. जो भी संभव होगा, मैं आपके दुख में हाथ बंटाने का प्रयास करूंगा.”


    पीएम ने कहा कि कच्छ की एक विशेषता तो हमेशा से रही है, जिसकी चर्चा मैं अक्सर करता हूं. यहां रास्ते में चलते-चलते भी कोई व्यक्ति एक सपना बो जाए तो पूरा कच्छ उसको वटवृक्ष बनाने में जुट जाता है. कच्छ के इन्हीं संस्कारों ने हर आशंका, हर आकलन को गलत सिद्ध किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहने वाले बहुत थे कि अब कच्छ कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. लेकिन आज कच्छ के लोगों ने यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है.

    पीएम ने कहा कि आज हमारे कच्छ में क्या नहीं है. नगर निर्माण को लेकर हमारी विशेषज्ञता धौलावीरा में दिखती है. पिछले वर्ष ही धौलावीरा को वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है. धौलावीरा की एक-एक ईंट हमारे पूर्वजों के कौशल, उनके ज्ञान-विज्ञान को दर्शाती है. कच्छ का विकास, सबका प्रयास से सार्थक परिवर्तन का एक उत्तम उदाहरण है. कच्छ सिर्फ एक स्थान नहीं है, बल्कि ये एक स्पिरिट है, एक जीती-जागती भावना है. ये वो भावना है, जो हमें आजादी के अमृतकाल के विराट संकल्पों की सिद्धि का रास्ता दिखाती है.

    Share:

    'पैसे दो और किसी का भी फोन हैक करवा लो', कंपनी के ऑफर पर मचा बवाल

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्ली: हाल ही में Pegasus काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. NSO Group पर आरोप था इसके जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से लोगों का मोबाइल हैक करके उन पर नजर रखी गई. अब एक और जासूसी सॉफ्टवेयर चर्चा में आ गया है. हम यहां पर स्पाईवेयर कंपनी Intellexa की बात कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved