• img-fluid

    पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन का उद्घाटन, यूपी को सेमीकंडक्टर हब बनाने की मुहिम

  • September 11, 2024

    ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित एक्स्पोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 (Semicon India-2024) का शुभारंभ हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक्स्पोमार्ट पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वे प्रदर्शनी को देखते नजर आए। यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जमीन की भी व्यवस्था की गई है। तीन कंपनियों ने अब तक सेमीकंडक्टर पार्क में अपनी इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रहा है।हम देश में भी इस पर काम चल रहा है। सेमीकंडक्टर मिशन पर आज कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में पढ़ना चाहिए। सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 एक्जीबिटर और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं।


    पीएम मोदी ने कहा, यही सही समय
    पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं सेमीकॉन इंडिया से जुड़े सभी साथियों का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये आयोजन हो रहा है। मैं ये कह सकता हूं कि इसके भारत में आयोजन का यही सही समय है। आज भारत दुनिया को भरोसा देता है, जब चिप्स डाउन हों तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं। पीएम ने कहा कि भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में जब आप डायोड में निवेश करते हैं, तो सरकार आपको स्थिर नीतियों और व्यापार करने में आसानी का आश्वासन देती है। जिस तरह सेमीकंडक्टर उद्योग एक एकीकृत सर्किट से जुड़ा हुआ है, उसी तरह भारत भी आपको एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है।

    सीएम योगी ने कहा, तकनीक का विकास जरूरी
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना नोएडा में ही किया है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। छह प्रमुख कंपनियां प्रदेश में स्थापित हैं। स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। हम टेक्नोलॉजी को सामान्य लोगों के हितों के लिए उपयोग में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तकनीक के विकास से ही समाज को विकास के मार्ग पर लाया जा सकता है।

    पीएम मोदी की नीति अलग
    केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर के लिए उचित माहौल बनाना चाहते हैं। कार्यक्रम में सभी हितधारकों की उत्साही भागीदारी हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सफलता को प्रदर्शित करताहै। हमारी सरकार ने व्यवस्थित तरीके से इस नीति को संचालित किया है। कार्यक्रम में भागीदारी इसका संकेत देता है। पीएम मोदी का विजन टेक्नोलॉजी तक पहुंच को समान बनाना है। अब तक की गई सभी पहल, चाहे वह डिजिटल इंडिया मिशन, टेलीकॉम मिशन, सभी ने तकनीक को आम नागरिकों के हाथों में पहुंचा दिया है। हमारे देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि इस दृष्टिकोण को और मजबूत करेगी।

    सेमीकॉन इंडिया में एक्जीबिशन को देखते पीएम मोदी और सीएम योगी

    केंद्रीय मंत्री ने सेमीकॉन इंडिया-2024 में कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए अगले 10 साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिलेबस तैयार किए गए हैं।
    सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो में प्रोडक्ट के बारे में जानते पीएम नरेंद्र मोदी

    पीएम मोदी ने एक्जीबिशन का लिया जायजा
    पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स्पोमार्ट में लगे एक्जीबिशन का भी जायजा लिया। एक्जीबिशन के दौरान 26 देशों से आई टीम के प्रतिनिधि पीएम मोदी को सेमीकंडक्टर के बारे मे जानकारी देते दिखाई दिए। पीएम मोदी ने भी उन प्रोडक्ट के बारे में गंभीरता से जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

    Share:

    अस्पतालों के सुरक्षा गार्डों को मिलेंगे बॉडी वॉर्न कैमरे

    Wed Sep 11 , 2024
    ब्रिथ एनालाइजर से नशेडिय़ों की भी करना होगी जांच, क्षेत्र के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय इंदौर (Indore)। कलकत्ता की घटना के चलते देशभर में बवाल तो मचा ही, वहीं सभी निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अब पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था अपनाई जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस संबंध में आदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved