• img-fluid

    PM मोदी ने किया सरदार धाम भवन का लोकार्पण, बोले- युवाओं को मिल रहीं नई दिशाएं

  • September 11, 2021

    अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhawan) का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पीएम मोदी ने भवन का शुभारंभ किया। इसके  साथ ही पीएम मोदी ने सरदारधाम फेज-2 बालिका छात्रावास (Girls Hostel) का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल वहां मौजूद रहे।

    पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को आज नई दिशाएं मिल रही हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि त्रासदी का समाधान मानवीय मूल्यों से होगा। पीएम ने अमेरिका में 9/11 की 20वीं बरसी पर कहा कि इन हमलों ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है। यह हमला मानवता पर हमले का दिन है।

    सरदारधाम भवन के शुभारंभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तमिल कवि सुब्रमयण्म भारती (Tamil poet Subramaniam Bharathi) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और राष्ट्र की प्रगति में न्यौछावर कर दिया। सुब्रमण्य भारती जी हमेशा भारत की एकता, मानवमात्र की एकता पर विशेष बल दिया। उनका ये आदर्श भारत के विचार और दर्शन का अभिन्न हिस्सा है।


    पीएम मोदी ने कहा कि आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तमिल स्टडिज पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी।  पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र को आगे बढ़ाना जरूरी है।

    पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया समेत अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा की। पीएम ने कहा कि स्किल इंडिया के जरिए आज युवा अपना टैलेंट निखार रहे हैं, गुजरात के युवा स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के जरिए आगे बढ़ रहे हैं। गुजरात के लोग जहां कहीं भी जाते हैं व्यापार को एक नई पहचान देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जो योगदान दिया है वह महत्वपूर्ण है।

    पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि जब दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही थी तो भारत की जीडीपी आगे बढ़ रही थी। 21वीं सदी में भारत के पास अवसरों की कमी नहीं है। हमें खुद को ग्लोबल लीडर के रूप में देखना है। सरदार धाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। कन्या छात्रावास में 2,000 लड़कियों के लिए एक छात्रावास की सुविधा होगी।

    Share:

    अक्टूबर में इंदौर से पहली बार महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

    Sat Sep 11 , 2021
    इंदौर। इंदौर (Indire) से पहली बार अक्टूबर (October) से महाराष्ट्र्र (Maharastra) की राइस सिटी (Rise City) कहे जाने वाले गोंदिया (Gondiya) शहर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। हाल ही में गोंदिया एयरपोर्ट (Gondiya Airport) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) (DGCA) से लाइसेंस (License) मिलने के बाद यहां से यात्री उड़ानें शुरू होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved