img-fluid

दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है – जीतो कनेक्ट 2022′ के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी

May 06, 2022


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन’ (Jain International Trade Organization) के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ (JITO Connect 2022) के उद्घाटन समारोह (Inauguration Ceremony) को संबोधित करते हुए (While Addressing) कहा कि दुनिया (The World) भारत की तरफ(Towards India) बड़े भरोसे से (With Great Confidence) देख रही है (Is Looking) ।


उन्होंने कहा, सबके प्रयास का भाव आज़ादी के अमृत काल में तेज़ गति से विकास का मंत्र है। आने वाले 3 दिनों में आप सब का प्रयास कि विकास हर दिशा में हो, सर्वव्यापी हो, समाज का अंतिम व्यक्ति भी छूट न जाए इस भाव को मज़बूती देने वाला आपका समिट बना रहे।

आज भारत के विकास के संकल्पों को दुनिया अपने लक्ष्यों की प्राप्ति का माध्यम मान रही है। वैश्विक शांति हो, वैश्विक विकास हो, वैश्विक चुनौतियों से जुड़े समाधान हों या फिर वैश्विक सप्लाई चेन का सशक्तिकरण हो, दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है।

जब से सरकार ई-मार्केटप्लेस यानि GeM पोर्टल अस्तित्व में आया है, सारी खरीद एक प्लेटफॉर्म पर सबके सामने होती है। अब दूर-दराज के गांव के लोग, छोटे दुकानदार और स्वयं सहायता समूह सीधे सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं। आज GeM पोर्टल पर 40 लाख से अधिक विक्रेता जुड़ चुके हैं।

Share:

विदेशी कोयले से रोशन होगा मध्य प्रदेश, 700 करोड़ रुपये के टेंडर जारी

Fri May 6 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश अब विदेशी कोयले से रौशन होगा. प्रदेश में बिजली संकट को भांपते हुए सरकार विदेश से कोयला मंगवा रही है. 700 करोड़ का टेंडर कर दिया गया है. कोयले की कमी के कारण पूरे देश में बिजली संकट खड़ा होने के आसार थे. मध्यप्रदेश में भी कोयले से बिजली उत्पादन बनाए रखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved