जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की सूबे में आवाजाही बढ़ गई है. वहीं राजस्थान बीजेपी (BJP) की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा (Change resolution journey) निकाली जा रही है. इस यात्रा के समापन के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह मंच तक अनोखे अंदाज में आएंगे. साथ ही पीएम मोदी की सभा की पूरी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए PM मोदी को धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में शामिल होंगी. मेघवाल ने कहा कि रैली स्थल पर 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और प्रत्येक ब्लॉक की कमान एक महिला के पास होगी, जो वहां की व्यवस्था की देखरेख करेंगी. मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी खुली जीप में रैली में पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री और राजस्थान में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने दादिया गांव में रैली की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोग राज्य में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमारी परिवर्तन संकल्प यात्रा को भारी समर्थन मिला है, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के लिए राज्यभर से लोग सोमवार को जयपुर में एकत्र होंगे. प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने से पहले धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि बैठक एक घंटे तक चली. बीजेपी की 4 परिवर्तन यात्रा राज्य की सभी 200 विधानसभाओं में पहुंची।
पहली परिवर्तन यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 सितंबर को रणथंभौर, सवाई माधोपुर से और दूसरी यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से हरी झंडी दिखाई थी, जबकि तीसरी यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू की थी और चौथी यात्रा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोटामेडी से शुरू की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved