भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भोपाल आ रहे हैं. वे जंबूरी मैदान (Jamboree Ground) में कार्यकर्ता महाकुंभ (Workers Mahakumbh) को संबोधित करेंगे. उनका यहां मेगा रोड शो (Mega Road Show) भी होगा. इस कार्यक्रम के लिए मैदान में 7 से ज्यादा बड़े पंडाल बनाए गए हैं. पूरा शहर बीजेपी (BJP) के रंग में रंग गया है. हर इलाके में बीजेपी के झंडे और पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं। इनमें पीएम मोदी के कार्यकाल में किए गए कामों को दिखाया गया है. पीएम मोदी यहां 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित (Addressed to 10 lakh workers) करेंगे। वे कार्यकर्ताओं के बीच रथ में सवार होकर पहुंचेंगे.
पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में दो घंटे रहेंगे. वे सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वे कार्यकर्ताओं को 2023 के बाद 2024 के चुनाव की जीत का मंत्र देंगे।
पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके प्रवास के मद्देनजर भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भोपाल में 4000 पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें 26 आईपीएस होंगे. सुरक्षा व्यवस्था में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले एसपीजी और एनएसजी की टीम भी भोपाल पहुंच चुकी है।
कई स्कूलों में छुट्टी घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है. छात्रों को परेशानी से बचाने के कारण स्कूल संचालकों की तरफ से छुट्टी का संदेश जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर 3 कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री विश्वास सारंग को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है।
पीएम मोदी का दौरा, मिनट टू मिनट कार्यक्रम
– सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन
– सुबह 11:00 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए रवाना
– सुबह 11:20 बजे जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुचेंगे पीएम मोदी
– सुबह 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान के लिए प्रस्थान
– सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पहुंचेंगे पीएम
– सुबह 11:30 से 12:30 बजे कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे शिरकत
– दोपहर 12:35 बजे जंबूरी मैदान से हेलीपैड की ओर प्रस्थान
– दोपहर 12:40 बजे हेलीपैड जंबूरी मैदान पहुंचेंगे
– दोपहर 12:45 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट रवाना
– दोपहर 1:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट, दोपहर 1:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली रवाना होंगे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved