• img-fluid

    कोरोना को लेकर एक्शन में आए PM मोदी, जिलाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

  • May 13, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सीधे तौर पर 10 जिलों के ज़िलाधिकारियों (DM) से बात करने का फ़ैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के हालात को लेकर जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।

    प्रधानमंत्री कोरोना महामारी के हालातों पर 20 मई को देश के ज़िलाधिकारियों से संवाद की शुरुआत करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यों के हिसाब से ज़िलाधिकारियों के अलग-अलग ग्रुप बनाये गए हैं। इस व्यवस्था के तहत ही प्रधानमंत्री अलग-अलग ग्रुप में जिलाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे। सबसे पहले 20 मई को देश के 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री इस संवाद की शुरुआत करेंगे।


    ज़िलाधिकारियों के साथ संवाद के इस पहले दौर में 20 मई को पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे।

    देश के जिलों में कोरोना की क्या ज़मीनी स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर सीधे तौर पर पीएम मोदी ज़िलाधिकारियों से बात करेंगे। देश के कई ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे भी कई ज़िले हैं, जहां के प्रशासन ने कोरोना मामलों पर बेहतरीन तरीक़े से अंकुश लगाया है।

    ऐसे में ज़मीनी धरातल पर क्या क्या परेशानी हैं, सीमित संसाधनों में किस तरह से बेहतर काम किया जा सकता है। इन सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री मोदी खुद ज़िलाधिकारियों से बात करेंगे। इस संवाद में केन्द्र की तरफ़ से क्या क्या कदम उठाये जा रहे हैं, सबसे पहले इसकी जानकारी देंगे। ज़िलाधिकारियों से इस महामारी पर फ़ीड बैक लेंगे और किन ज़िलों में या राज्यों में अच्छे और प्रभावी कदम उठाये गये हैं उनको भी ज़िलाधिकारियों के साथ साझा करेंगे।

    Share:

    Target पूरा करने 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है गेहूं खरीदी

    Thu May 13 , 2021
    केंद्र ने मप्र में 135 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा भोपाल। मप्र (MP) में इस बार 135 लाख मीट्रिक टन गेहूं (Metric ton wheat) समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। 25 मई तक गेहूं की खरीदी होनी है। अभी तक करीब 103 लाख मीट्रिक टन गेहूं (Metric ton wheat) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved