नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को यहां अपने आधिकारिक आवास (His Official Residence) पर देश भर के (Across the Country) प्रमुख सिखों (Prominent Sikhs) की मेजबानी की (Hosts) । मुलाकात के एक वीडियो में मेहमान प्रधानमंत्री मोदी को कृपाण देते नजर आ रहे हैं।
प्रधान मंत्री द्वारा पंजाब विधानसभा के लिए मतदान से दो दिन पहले आयोजित मेजबानी में कुछ प्रमुख सिखों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल, महंत करमजीत सिंह, यमुना नगर के अध्यक्ष सेवापंथी, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल से बाबा जोगा सिंह, अमृतसर से संत बाबा मेजर सिंह वा मुखी डेरा बाबा तारा सिंह वा शामिल थे।
अन्य प्रमुख सिखों में जत्थेदार बाबा साहिब सिंह (कर सेवा आनंदपुर साहिब), सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार (भनी साहिब), बाबा जस्सा सिंह शिरोमणि अकाली बुद्ध दल, पंजवा तख्त, डॉ हरभजन सिंह, दमदमी टकसाल, चौक मेहता और सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब हैं। इस मौके पर भाजपा नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।
भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही है। 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved