नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से जुड़े विभिन्न अधिकार प्राप्त समूहों (Empowered Groups) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing)के जरिए समीक्षा बैठक की। आर्थिक व समाज कल्याण से जुड़े (Economic and Social welfare) समूह ने प्रधानमंत्री Prime Minister को पीएम गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के विस्तार और ‘एक देश एक राशन कार्ड’ पहल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल रहे लाभ पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री को बताया गया कि अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए बीमा योजना को अगले छह महीने तक बढ़़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने समूह को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज योजना का बिना किसी दिक्कत के लाभ मिले। इसके लिए उन्हें राज्यों के साथ समन्वय बनाकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा लंबित पड़े बीमा दावों के शीघ्र निपटान के लिए कदम उठाने को कहा, ताकि मृतक आश्रितों को समय से लाभ मिल सके।
आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक पर बने अधिकार प्राप्त समूह ने महामारी को नियंत्रित करने के दौरान आ रही चुनौतियों पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एक समग्र रणनीति तैयार करें, जिससे निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित हो और आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित ना हो।
निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने से जुड़े अधिकार प्राप्त समूह ने प्रधानमंत्री को सरकारी प्रयासों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए नागरिक समाज का सहयोग लेने को कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved