img-fluid

ब्रुनेई के सुल्तान के आलीशान महल में पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता; सिंगापुर रवाना हुए

September 04, 2024

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को ब्रुनेई (Brunei) पहुंचे। मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे। प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर शहजादे अल-मुहतदी बिल्लाह (Prince al-Muhtadi Billah) ने स्वागत किया। मोदी को हवाई अड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया। मोदी बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर ( Singapore) जाएंगे।


पीएम मोदी ने क्या कहा?
सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि मैं सिंगापुर के साथ, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पर आज सिंगापुर पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत बुधवार को यहां पहुंचेंगे। दो दिन की सिंगापुर यात्रा के दौरान मोदी का गुरुवार को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपके और पूरे शाही परिवार के प्रति आपके भावपूर्ण शब्दों, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वतंत्रता की 40वीं वर्षगांठ पर आपको और ब्रुनेई के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है। आपके नेतृत्व में हमारे संबंध दिन-प्रतिदिन मजबूत होते रहे हैं। 2018 में हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपकी भारत यात्रा की यादें आज भी भारत के लोग बड़े गर्व के साथ याद करते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ब्रुनेई की यात्रा करने और आपके साथ भविष्य पर चर्चा करने का अवसर मिला है। यह भी एक सुखद संयोग है कि इस वर्ष हम द्विपक्षीय साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विज़न में ब्रुनेई का एक महत्वपूर्ण भागीदार होना हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और उनके परिवार के करीबी सदस्यों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। भारत और ब्रुनेई के बीच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल बोल्किया से द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापक विषयों पर चर्चा की। दोनों के बीच व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई। इससे पहले पीएम मोदी का सुल्तान और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरुल इमान में स्वागत किया। यह सुल्तान का आधिकारिक निवास और ब्रुनेई सरकार का मुख्यालय है।

Share:

‘या तो मैं मरूंगा, या 9 लोग बच जाएंगे’; बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने निकला ‘बुलडोजर मैन’

Wed Sep 4 , 2024
खम्मम: फिल्मों में एक्टिंग करने वाले हीरो तो हम लोग रोज ही देखते हैं लेकिन असल जीवन में इन हीरोज़ के देखना हर दिन नसीब नहीं होता. यूं तो हमारी सेना हर दिन अपनी जान को हमारे जैसे आम लोगों के लिए जोखिम में डालती है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी लोग होते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved