img-fluid

‘PM मोदी बन गए प्रचारमंत्री, हिमंत सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई नहीं’- CM भूपेश बघेल

May 07, 2023

डेस्क: कर्नाटक चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार (7 मई) को बेंगलुरू में मेगा रोड शो हुआ. इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया. वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी प्रचार के लिए बेंगलुरू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी को प्रचारमंत्री बताया. इसके अलावा उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी निशाने पर लिया.

भूपेश बघेल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, नॉर्थ ईस्ट जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे. वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं है, बस अपना प्रचार कर रहे हैं, वोट मांग रहे हैं.’ हिमंत बिस्वा को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि वे जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है.


‘हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं’
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘हिमंत बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा.

सीएम बघेल ने आगे कहा, ‘हिमंत बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है. बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि बीजेपी की गोद में जा बैठे. उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं.’

वहीं पीएम मोदी को उन्होंने ‘प्रचारमंत्री’ बताया है और कहा है कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे.

Share:

हरियाणा से उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए लाई गई शराब का जखीरा बरामद

Sun May 7 , 2023
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस (Police Station Jarcha of Greater Noida) और आबकारी विभाग (Excise Department) ने बीती रात (Last Night) उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए (For the Second Phase of Civic Elections in Uttar Pradesh) हरियाणा से लाई गई (Brought from Haryana) शराब का जखीरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved