img-fluid

PM मोदी ने किए रामलला के दर्शन, अयोध्या में शुरू हुआ प्रधानमंत्री का रोड शो, उमड़ा समर्थकों का हुजूम

May 05, 2024

अयोध्या: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले (Before the third phase of Lok Sabha elections) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अयोध्या पहुंचे (PM Modi reached Ayodhya). इस साल जनवरी में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala’s life consecration ceremony) के बाद PM मोदी ने आज पहली बार अयोध्या का दौरा किया. PM मोदी ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए.उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी हैं. PM मोदी के रोडशो में समर्थकों का हुजूम उमड़ा है.

पीएम मोदी के स्वागत को लेकर अयोध्या में जबरदस्त तैयारियां भी की गई हैं. जहां, से रोड शो शुरू होगा और जहां खत्म होगा उसके बीच में पड़ने वाले चौक चौराहों को सजा दिया गया है. दौरे से पहले पूरी अयोध्या भगवा रंग से रंग गई है. 22 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या धाम में पहुंचे हैं. 22 जनवरी को पीएम मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या धाम पहुंचे थे.


प्रधानमंत्री रोडशो कर रहे हैं, उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी हैं. रोडशो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद है. पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. इससे पहले आज यानी रविवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इटावा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी क्या कर रहे हैं? वे अपने भविष्य और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

Share:

5 मई की 10 बड़ी खबरें

Sun May 5 , 2024
1. ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ा झटका, कुर्सी पर मंडराया खतरा ब्रिटेन (Britain) के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) बुरे दौर से गुजर रही है। यहां विभिन्न हिस्सों में अब स्थानीय चुनाव (local elections) में कंजर्वेटिव पार्टी को कई क्षेत्रों में बड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved