• img-fluid

    गुजरात को नई सौगात देने जा रहे PM मोदी, साबरमती रिवरफ्रंट FOB का आज करेंगे उद्घाटन

  • August 27, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को गुजरात के साबरमती में एक रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण(launch) करेंगे। अहमदाबाद (Ahmedabad) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) ने भी अपना एक दशक पूरा किया है। पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए यहां एलिस और सरदार पुल के बीच फुट ओवर ब्रिज के रूप में एक नया आकर्षण जोड़ा गया है। 300 मीटर का यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर को जोड़ता है।

    इसके अलावा प्रधानमंत्री रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अनावरण करेंगे। 26 जनवरी, 2001 को आए भूकंप (earthquake) में कच्छ के अंजार कस्बे में एक रैली में भाग लेने पहुंचे 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक यहां मलबे में दब गए थे।



    इस त्रासदी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। उनकी याद में यह स्मारक बनाया गया है। इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के 100 परिवारों को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है।

    पीएम के दौरे से पहले सांप्रदायिक तनाव
    गुजरात(Gujarat) के कच्छ जिले में पीएम मोदी के दौरे से पहले भुज कस्बे के पास मधापर गांव में शुक्रवार शाम को सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल पर बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी है। मधापर गांव भूकंप पीड़ितों के लिए बने ‘स्मृति वन’ स्मारक से सिर्फ चार किलोमीटर दूर है, जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

    पुलिस ने बताया कि भुज के बाहरी इलाके मधापर के रबारी समुदाय के लोग परेश रबारी नाम के एक युवक की हत्या से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि रबारी की शुक्रवार सुबह एक सुलेमान सना ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

    सूत्रों ने कहा कि युवक के अंतिम संस्कार से लौटते समय गुस्साई भीड़ ने दुकानों और पूजा स्थल में तोड़फोड़ की, हालांकि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कच्छ-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी इस घटना पर और कुछ साझा नहीं कर सकते।

    Share:

    Rashifal 27 august : चमकेगी किस्‍मत या उठाएंगे नुकसान, राशिफल से जानें अपना हाल

    Sat Aug 27 , 2022
    Rashifal 27 Augsut 2022 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र(Vedic astrology) में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों (planetary constellations) की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 27 अगस्त 2022 को शनिवार है। शनिवार का दिन हनुमान जी(Hanuman ji) और शनिदेव की पूजा के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved