नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) को 11,200 करोड़ (11,200 Crores) से अधिक की परियोजनाओं की सौगात (Presentation of Projects) दी। इसमें जिला न्यायालय (District Courts) से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड (Pune Metro Section) का उद्घाटन भी शामिल हैं। पीएम को इसका उद्घाटन 26 सितंबर को करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका पुणे दौरा रद्द हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, पीएम ने रविवार दोपहर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पुणे मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) पूरा हो गया। जिला न्यायालय से स्वर्गेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने स्वर्गेट से कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखी। इस पर करीब 2,955 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।
इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एक परिवर्तनकारी परियोजना, बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं रखती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved