नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मन पीड़ित परिवारों के बीच है. पीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र सरकार (Gujarat and central government) हर संभव मदद कर रही है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सोमवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं. इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत और बचाव (relief and rescue) के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
मोरबी हादसे पर पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है. शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है.” उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार (State government) को पूरी मदद की जा रही है. बचाव के काम में एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है. इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज में भी पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. लोगों को दिक्कतों को कम से कम करने को प्राथमिकता दी जा रही है.
पीएम मोदी ने देशवासियों को क्या आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (Chief Minister Bhupendra Bhai Patel) मोरबी पहुंच गए थे और वो राहत और बचाव कार्य को संभाले हुए हैं. राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया कि राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved