नई दिल्ली। भारत (India) की अगुवाई में दुनिया में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) मनाया जा रहा है. कोरोना संकट(Corona Virus) के बीच इस बार भी काफी सावधानियों के साथ ही योग दिवस (Yoga Day) के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस मौके पर देश और दुनिया को संबोधित किया, पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र दिया.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के संकट के बीच योग उम्मीद की किरण बना हुआ है. कोरोना काल में भले ही सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ हो, लेकिन योग दिवस को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कोरोना संकट जैसे मुश्किल समय में लोग योग को भूल सकते थे, लेकिन इस दौरान योग के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा है. योग द्वारा लोग संयम और अनुशासन से लोग सीख रहे हैं. कोरोना ने जब दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं था.
M-Yoga ऐप की होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर M-Yoga ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस मोबाइल ऐप में योग के अलग-अलग आसन और अन्य जानकारियां मिल पाएंगी, जो अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध रहेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली इस योग यात्रा को हमें आगे बढ़ाना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved