• img-fluid

    पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दिया बेहद खास तोहफा, जानिए गिफ्ट की खासियत

  • May 24, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री (prime minister of japan) को बेहद खास गिफ्ट दिया है। यह एक वूडन हैंडकार्व्ड बॉक्स (wooden handcarved box) है जिसपर रोगन पेंटिंग बनी हुई है। यह तोहफा खास इसलिए है क्योंकि दो तरह की कलाओं का मिश्रण है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

    रोगन पेंटिंग (lacquer painting) कपड़े पर की जाने वाली पेंटिंग है जो कि गुजरात के कच्छ जिले में की जाती है। इसके लिए जिस पेंट का इस्तेमाल किया जाता है वह उबले हुए तेल और सब्जियों को रंग से बनता है। यह पेंटिंग या तो मेटल ब्लॉक पर की जाती है या इसके लिए कपड़े का इस्तेमाल होता है। यह पेंटिंग बनाने की कला केवल एक परिवार के पास है।


    वास्तव में रोगन एक पारसी शब्द है जिसका मतलब वारनिश या तेल होता है। इस पेंटिंग को बनाने के लिए बहुत कुशलता और मेहनत की जरूरत होती है। कलाकार इस पेंट को अपनी हथेली पर रखता है। इसके बाद रूम टेंपरेचर पर इस पेंट को सतह पर रखा जाता है। फिर एक धातु की रॉड की मदद से चित्र उकेरे जाते हैं। इस पेंटिंग को मोड़कर इसकी मिरर इमेज दी जाती है। पहले पेंटिंग की डिजाइन साधारण हुआ करती थी लेकिन बाद में यह स्टाइलिश हो गई। वहीं लकड़ी पर हैंड कार्विंग एक पारंपरिक जाली डिजाइन का रूप है। पुरानी इमारतों में ऐसी डिजाइन बनाई जाती थी।

    Share:

    बिहार में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 70 लोग गिरफ्तार

    Tue May 24 , 2022
    औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले (Aurangabad district of Bihar) के मदनपुर प्रखंड के मदनपुर और सलैया थाना क्षेत्र में शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें तीन लोगों की शराब पीने से मौत होने की पुष्टि प्रशासन ने की है। तीन अन्य लोग बीमार हैं जिनका इलाज अन्यत्र चल रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved