img-fluid

PM मोदी ने तेलंगाना को दी 56,000 करोड़ रुपए की सौगात, बोले- विकास का उत्सव मनाने आया हूं

March 04, 2024

आदिलाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 और 5 मार्च को तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान आज उन्होंने तेलंगाना के शहर आदिलाबाद में सभा को संबोधित करते हुए 56,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम के आधिकारिक समारोह में राज्य के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी सहित अन्य लोग शामिल हुए. परियोजनाओं के उद्घाटन करने के दौरान पीएम ने कहा कि यह कोई चुनावी सभा नहीं है बल्कि आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है उसमें मैं अपने तेलंगाना के विकास का उत्सव मनाने आया हूं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए.

आदिलाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम को पीएम ने अन्य परियोजनाओं के अलावा, पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (यूनिट -2) तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना को भी समर्पित किया. यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है, इस परियोजना के तहत तेलंगाना में 85 फीसदी बिजली की आपूर्ति होगी और देश में एनटीपीसी के सभी पावर स्टेशनों के बीच लगभग 42 फीसदी की उच्चतम बिजली उत्पादन क्षमता होगी. इस परियोजना का शिलान्यास भी पीएम ने ही किया था.


देश का पहला सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट
इसके साथ ही पीएम ने झारखंड के चतरा में नॉर्थ करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट (यूनिट -2) भी समर्पित की. यह देश का पहला सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट है, जिसकी कल्पना इतने बड़े आकार के एयर कूल्ड कंडेनसर (ACC) के साथ की गई है, जो पारंपरिक वॉटर-कूल्ड कंडेनसर की तुलना में पानी की खपत को एक तिहाई तक कम कर देता है. इसकी शुरुआत भी पीएम ने की थी.

तेलंगाना को पीएम के समर्थन की जरूरत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि पीएम एक बड़े भाई की तरह हैं और राज्य को मोदी के होम स्टेट गुजरात की तरह प्रगति के लिए उनके समर्थन की जरूरत है और कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना केंद्र के साथ टकराव नहीं, सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है. तेलंगाना में काफी लंबे समय के बाद किसी मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की अगवानी की और आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच साझा किया . बीआरएस सुप्रीमो और पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव ने पहले कई मौकों पर राज्य में पीएम की आधिकारिक यात्राओं को छोड़ दिया था.

Share:

बिल भुगतान की आखिरी तारीख के दूसरे ही दिन काट रहे कनेक्शन

Mon Mar 4 , 2024
टारगेट पूरा करने की चक्कर में बिजली कंपनी अपना रही अजीब तरीका, उपभोक्ता परेशान कनेक्शन काटने का चार्ज भी जोड़ा जा रहा बिल में उज्जैन। टारगेट पूरा करने की चक्कर में इन दिनों बिजली कंपनी एक अजीब तरीका अपना रही हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता परेशान हैं। पहले दो माह का बिल बकाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved