• img-fluid

    ‘गोवा लिब्रेशन डे’ पर PM मोदी ने गोवा को दी 600 करोड़ की सौगात, पूर्व CM मनोहर पर्रिकर को किया याद

  • December 19, 2021

    पणजी. गोव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Goa) ने पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआडा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और गोवा में दावोरलिम, नावेलिम में गैस-इन्सुलेट सबस्टेशन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

    पीएम मोदी ने कहा, गोवा की धरती को, गोवा की हवा को, गोवा के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है. आज आप सभी का गोवा की धरती पर ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है.

    गोवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं. हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोवा वासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है.


    उन्होंने कहा, गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई. समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला. ये एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है.

    भारत में राष्ट्र प्रथम है मंत्र
    पीएम मोदी ने कहा, भारत एक ऐसा भाव है जहां राष्ट्र ‘स्व’ से ऊपर होता है, सर्वोपरि होता है. जहां एक ही मंत्र होता है- राष्ट्र प्रथम. जहां एक ही संकल्प होता है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत. इसके साथ ही पीएम मोदी पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया.

    टीय राज्य की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने आज दोपहर यहां पहुंचे मोदी ने बाद में मीरामार में फ्लाई पास्ट और जलयान परेड देखी. गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में गोवा को मुक्त कराया था.

    Share:

    इस राज्य में आया MP, UP के बाद धर्मांतरण का विरोधी बिल, 1 लाख जुर्माना 10 साल तक की सजा

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तरह ही अब कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) भी धर्मांतरण के खिलाफ सख्ती करने जा रही है। बता दें कि कर्नाटक सरकार विधानसभा (Karnataka government assembly)  में धर्मांतरण विरोधी बिल (Karnataka Anti Conversion Bill) पेश करने वाली है। इसका मसौदा तैयार हो चुका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved