img-fluid

PM मोदी ने गुना हादसे पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, बोले- ‘मदद में जुटा है प्रशासन’

December 28, 2023

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले में बुधवार (27 दिसंबर) की रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naredra Modi)ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुना सड़क हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा ‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.’


वहीं इससे पहले इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख जताया है. साथ ही सीएम ने मुआवजे का ऐलान भी किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ‘गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.’

सीएम ने कहा, ‘मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ… ॐ शांति .’

Share:

एक साल में 6 आतंकी हमले, जम्मू कश्मीर का पीर पंजाल क्यों बनता जा रहा है आतंकियों का नया गढ़

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्ली: 21 दिसंबर 2023 की दोपहर राजौरी-पुंछ इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार जवानों के शहीद होने और 3 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई. पुंछ में हुए हमले से ठीक 1 महीने पहले यानी 22 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved