नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गांधीनगर में नादब्रह्म कला केंद्र (Nadabrahma Art Center in Gandhinagar) बनाने के लिए अपना प्लॉट मानमंदिर फाउंडेशन (Manmandir Foundation) को दान किया है. गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मनमंदिर फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-1 में निर्मित ‘नाद ब्रह्मा’ कला केंद्र का शिलान्यास किया गया है. इसका शिलान्यास गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर पाटिल ने किया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी प्लॉट को मानमंदिर फाउंडेशन को दिया है, जहां पर एक भव्य ‘नाद ब्रह्मा’ कला केंद्र का निर्माण किया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘नाद ब्रह्मा’ कला केंद्र भविष्य में संगीत कला गतिविधियों का एक अनूठा केंद्र होगा. इसका उद्देश्य भारतीय संगीत कलाओं के ज्ञान को एक छत के नीचे लाना है.
‘नाद ब्रह्मा’ कला केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसमें 200 लोगों की क्षमता वाला एक थिएटर, 2 ब्लैक बॉक्स थिएटर, संगीत और नृत्य सीखने के लिए 12 से अधिक बहुउद्देश्यीय कक्षाएं, अध्ययन और अभ्यास के लिए 5 प्रदर्शन स्टूडियो शामिल होंगे. इसके अलावा 1 ओपन थिएटर, दिव्यांगों के लिए एक विशेष संवेदी उद्यान, एक आउटडोर संगीत उद्यान, एक आधुनिक पुस्तकालय, संगीत इतिहास को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय शामिल है.
निकट भविष्य में ‘नाद ब्रह्म’ कला केंद्र संगीत और कला के क्षेत्र में गतिविधियों का एक अनूठा केंद्र होगा. इसके अलावा परिसर में कैफेटेरिया और फाइंड इन रेस्तरां भी संचालित होंगे. इसको लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मनमंदिर फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-1 में ‘नाद ब्रह्मा’ कला केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved