img-fluid

PM Modi ने यूपी के BJP सांसदों से की नाश्ते पर चर्चा, चुनाव से अलग इन मुद्दों पर हुई बात

December 17, 2021

नई दिल्ली: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 दिसंबर) यूपी के बीजेपी सांसदों (PM Narendra Modi Meeting with BJP MPs) से नाश्ते पर चर्चा की. इस दौरान यूपी बीजेपी के करीब 40 लोक सभा सांसद मौजूद रहे. हालांकि प्रधानमंत्री ने नाश्ते पर सांसदों के साथ अपनी चर्चा को गैर राजनीतिक रखा और कहा कि चुनाव पर आज चर्चा नहीं करेंगे. इस चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने सांसदों को दिए सुझाव
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी सांसदों के साथ दो ग्रुप में चर्चा की और इस दौरान उन्होंने सांसदों को कुछ सुझाव भी दिए. पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सभी सांसद अपने वरिष्ठ लोगों के साथ बैठें. उनसे चर्चा करें और उनके अनुभवों का लाभ लें. उनसे सिर्फ राजनीति पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में किए गए उनके अनुभवों से भी लाभान्वित होना चाहिए.


पीएम मोदी की सांसदों के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद खेल स्पर्द्धा (MP Sports Competition) और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बारे में चर्चा की. पीएम मोदी ने सांसदों से उनके क्षेत्र में उनके किए गए कार्यों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सभी सांसदों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री ने सांसदों से खेल स्पर्धा आयोजित करने के अनुभव को पूछा और कहा कि आगे भी यह जारी रहना चाहिए.

सांसदों से ग्रुप में मुलाकात करते रहते हैं पीएम मोदी
वैसे संसद के हर सत्र के दौरान पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों के सांसदों से ग्रुप में मुलाकात करते रहते है. इस बार भी पीएम मोदी अभी तक दक्षिण, पूर्वोत्तर और मध्य प्रदेश के सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात कर चुके हैं. आने वाले दिनों में वे अन्य राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे.

यूपी चुनाव पर चर्चा को लेकर अटकलें
पीएम मोदी की यूपी के सांसदों के साथ मुलाकात से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रधानमंत्री सांसदों के साथ यूपी चुनाव को लेकर बात करेंगे और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी यूपी दौरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश दौरे पर 18 दिसंबर को शाहजहांपुर और 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी 23 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर जाएंगे, जहां अमूल प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 28 दिसंबर को कानपुर जाएंगे और कानपुर मेट्रों के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 23-28 दिसंबर के बीच भी पीएम मोदी का एक और यूपी दौरा फाइनल हो सकता है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की ये दौरे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

Share:

आखिरकार भोपाल की तरह पुरानी कार्यकारिणी की इंदौर में भी ट्रेनिंग

Fri Dec 17 , 2021
नहीं घोषित कर पाए दोनों अध्यक्ष कार्यकारिणी, पुराने सदस्यों को ही बुलाया इंदौर। आखिरकार भोपाल (Bhopal) की तरह इंदौर (Indore) में भी पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों (members) के साथ ही भाजपा (BJP) की तीन दिवसीय बैठक (three day meeting) होने वाली है, जिसमें प्रशिक्षण वर्ग (training class) भी होना है। जिले और नगर के अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved