नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज युनाइटेड नेशन हेडक्वार्टर परिसर (United Nations Headquarters Complex) में आयोजित योग कार्यक्रम में योग किया. इस दौरान 135 देशों के लोगों ने पीएम मोदी के साथ योग किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने योग से पहले सभी को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि योग का मतलब है एकजुट करना. उन्होंने कहा कि 9 साल की यादें ताजा हो गई. आज के इस खास कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि (Representatives of many countries) शामिल हुए. योग का मतलब हमें युनाइट करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि योग आप कहीं भी कर सकते हैं, यह अकेले भी किया जा सकता है, किसी के साथ भी किया जा सकता है. योग एक जीवनशैली है. यह पूरी तरह से कॉपीराइट फ्री है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग मौजूद हैं. योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए आप साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत से आया है. यह एक पुरानी परंपरा है. योग पर कोई कॉपीराइट नहीं है. यह पेटेंट और रॉयल्टी फ्री है. योग आपकी उम्र और फिटनेस को बरकरार रखता है. यह पोर्टेबल है. योग न सिर्फ स्वास्थ्य रहने के लिए बल्कि खुदको और दूसरे लोगों के प्रति स्नेह के भाव से करें.
पीएम मोदी से पहले युनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योग फिजिकल पर्फोर्मेंस को बढ़ाता है. इससे मानसिक और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है. साबा कोरोसी ने कहा कि वह योग के बड़े प्रशंसक हैं. दुनिया को संतुलन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि योग उनके लिए निजी है और वह इस ट्रांसफोर्मेटिव शक्ति में विश्वास रखते हैं.
युनाइटेड नेशन हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में यूएन में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने दुनिया को बताया कि योग पीएण मोदी के नेतृत्व में ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि आज का सेलिब्रेशन वाकई में बेहद खास है. पीएम मोदी आज यहां हमारी अगुवाई करेंगे. यूएन हेडक्वार्टर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि 135 देशों के लोग पीएम के साथ योग कर रहे हैं. इस प्रोग्राम में सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन और नेता पहुंचे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्प्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के योग कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. पहले 140 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ भी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड (most nationalities in a Yoga lesson) बन गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved