डेस्क। बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है। इस जश्न में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ढाका पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बांग्लादेश में कई क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की, इनमें बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन भी शामिल रहे।
🇮🇳🇧🇩
Continuing dialogue with entire political spectrum!PM @narendramodi engages opposition leaders of Bangladesh and discusses wide gamut of issues on our bilateral relations. pic.twitter.com/cIKWfEIeQr
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 26, 2021
बांग्लादेश के स्टार्स और नेताओं से मिले मोदी : पीएम मोदी ने शुक्रवार को ढाका में कई तबकों से मुलाकात की। पीएम मोदी बांग्लादेश के राजनीतिक दलों, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिले। साथ ही बांग्लादेश के सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। राजनेताओं के अलावा पीएम मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश के स्टार्स, युवाओं से मुलाकात की। इनमें बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन और बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी शामिल रहे।
🇮🇳🇧🇩
Engaging the Bangladeshi political leadership across the spectrum!PM @narendramodi meets political leaders from 14 Party Alliance along with convener.
Discussions centred on diverse issues of our bilateral relations. pic.twitter.com/BP00Quoc6j
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 26, 2021
वोहरा समाज के लोगों से मुलाकात : पीएम मोदी ने ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। साथ ही पीएम वोहरा समुदाय के लोगों से भी मिले। पीएम मोदी ने वोहरा समुदाय के लोगों से गुजराती भाषा में बात की। वोहरा समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि पीएम मोदी मिल पाएंगे, क्योंकि काफी प्रोटोकॉल हैं। लेकिन पीएम मोदी ने हर किसी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ही ढाका पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंची। पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved